स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई.
Team Drishti,
दुमका : दुमका विधानसभा उप चुनाव को लेकर आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गईं. अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो एवं स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को सर्किट हाउस से रवाना किया गया. यह प्रभात फेरी दुमका शहर के मुख्य मार्ग से टीन बाज़ार चौक होते हुए वीर कुंअर सिंह चौक से घूम कर वापस सर्किट हाउस में इसका समापन हुआ.
इस अवसर पर मतदान से संबंधित नारे भी लगाए गए, जिसमें ना जाती पे ना धर्म पे वोट करेंगे कर्म पे, अपना फ़र्ज़ निभाना है वोट डालने जाना है इत्यादि. इस अवसर पर डीसीएलआर मनीष लकड़ा,स्वीप कोषांग से राजीव रंजन, सुधाकर केशरी, अमित कुमार, प्रवीण कुमार इत्यादि मौजूद थे.