रांची रिवोल्ट जनमंच का मेगा मेडिकल कैंप ( medical camp) गिरिडीह जिले में आयोजित ,मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
By: Rickey Raj
रांची रिवोल्ट – जनमंच का मेगा मेडिकल कैंप (medical camp) गिरिडीह जिले में आयोजित
सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़ सभी की स्वास्थ्य जांच एवं खून जांच कर मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई
गिरिडीह : आज दिनांक 11 सितंबर दिन रविवार 2022 को प्रातः 9 बजे से गिरिडीह जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र देवरी प्रखंड के घासकरी दी पचम्बा गांव में ग्रामीणों के बीच निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ज्ञात हो विगत दिनों बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रांची रिवोल्ट – जनमंच द्वारा राज्य में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के बीच जाकर समाजहित में कार्य किए जाएंगे। इसी की शुरुआत आज गिरिडीह जिले में इस मेगा मेडिकल कैंप से की गई।

आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस मेडिकल कैंप में सुबह 9 बजे से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग कतार में आकर अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर जिन्हे भी जरूरत हुई उनकी मुफ्त खून जांच भी की गई।

जांच के उपरांत लोगों के बीच जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। इस मेडिकल कैंप का नेतृत्व जनमंच के वरीय सदस्य गुरुनानक मेडिकल हॉल के संचालक उपेंद्र कुमार बबलू ने लिया और विशेष सहयोग आर्मी से सेवानिवृत मेजर डॉ. विजय कुमार का रहा जिन्होंने सभी लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य और खून जांच कर दवाइयां भी बांटी।

इस कार्य में रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट केशव कुमार सिन्हा ने उन्हें सहयोग किया।
कैंप में जांच कराने आए लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक रहने की सभी जरूरी बातें भी समझाई गई और आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।

आज इस अवसर पर प्रकाश किशोर नारायण, बिंदेश्वरी प्रसाद,अरविंद कुमार सिन्हा, पॉल सोरेन,निजाम अंसारी,सुखदेव हाजरा, राजेश हाजरा, प्रमिला खातून, आशा, आशा देवी समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।






