झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के प्रभारी कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह और भवन निर्माण के अभियंताओं के खिलाफ PIL.
झारखंड हाई कोर्ट में एक PIL हुआ है जिसमे स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (JSBCC) के प्रभारी कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह और भवन निर्माण के अभियंताओं के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. इस PIL के होने के बाद अगर मामला कोर्ट ने संज्ञान में ले लिया तो बहुत बड़ी भ्रष्टाचार की कलई खुल सकती है।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह ने उक्त लोगों के विरुद्ध हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की है. जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है.
अधिवक्ता राम सुभग सिंह ने संजय कुमार सिंह पर वित्तीय अनियमितता के साथ साथ पद की अहर्ता पूरी नहीं करने का भी आरोप लगाया है. वहीं PIL में भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं की संपत्ति की जांच ईडी से कराने की मांग की गई है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि (JSBCC) झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के कार्यपालक निदेशक के पद पर योग्य व्यक्ति को नियुक्त किया जाये.
जाहिर है की राम सुभग सिंह ने इससे पहले भी कई जनहित के मुद्दे उठाए है जिसमे हजारीबाग का जमीन घोटाला शामिल है।