Gujrat Incident Update

Gujrat incident update: मृतकों की संख्या 141 पहुंच गई इनमें 25 बच्चे PM मोदी ने घटना की प्रति संवेदना प्रगट की

 

Gujrat incident update

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या सोमवार सुबह तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 141 पहुंच गई। इनमें 25  बच्चे हैं।  इस घटना में जान गवाने वालो  में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या भी ज्यादा है। 170 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। गौरतलब है की  हादसा रविवार शाम 6.30 बजे तब हुआ, जब 765 फीट लंबा और महज 4.5 फीट चौड़ा केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया। 143 साल पुराना यह ब्रिज ब्रिटिश शासन काल में बनाया गया था।

पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में इसकी मरम्मत की गई थी। 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। रविवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा हो गई। हादसे की यही वजह बताई जा रही है।
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन
नंबर (02822243300) जारी किया है। घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की संवेदना 
PM मोदी केवड़िया में बोले जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा, उनके परिवारों को प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना की टीमें लगी हुई हैं। लोगों को दिक्कतें कम हों, ये कोशिश है।
Update
सुबह भी आर्मी, NDRF और SDRF की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मच्छू नदी में पानी कम करने के लिए चेक डैम तोड़ा जा रहा है।
मामले में ब्रिज की मैनेजमेंट
कंपनी पर गैर इरादतन हत्या
का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via