दुमका और बेरमो में एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी: बाबूलाल मरांडी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से दावा किया है की बेरमो और दुमका विधानसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी उनका दावा है की इस बार एनडीए संयुक्त रुप से सरकार और सरकार के कामकाज के तरीकों को इस विधानसभा में मुद्दा बनाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, अजसु नेता उमाकांत रजक और बेरमो से एनडीए प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने आज संयुक्त प्रेस वार्ता किया और हेमंत सरकार के कामकाज करने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी । बाबूलाल ने प्रेस वार्ता को संवोधित करते हुए कहा , दुमका और बेरमो में जीत हासिल करेंगे । बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , ये सरकार बिचौलियों की सरकार है , बिचौलियों की सरकार से राज्य का विकास नहीं हो सकता है। इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एनडीए दो विधानसभा चुनाव में मिलकर हम काम करेगी और एनडीए प्रत्याशी को जीत होगी जबकि सुदेश महतो ने कहा, दिशाहीन नेतृत्व और वादाखिलाफी के खिलाफ हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे ।