भारी मात्रा में कैश और पासपोर्ट बरामद.
Team Drishti,
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बीती रात पुलिस ने एक शख्स राजेश प्रसाद को दो बैग के साथ गिरफ्तार किया. दोनो बैग की तलाशी ली गई तो होश फाख्ता हो गए पुलिसकर्मियों के, एक नहीं, दो नहीं, पांच नहीं पूरे एक हजार पासपोर्ट मुहर के साथ बरामद हुआ, और दूसरे बैग में गुलाबी हरे नोट के बंडल मिले जो लगभग साढ़े दस लाख रुपये थे.
गिरफ्तार हुआ राजेश बिरसा चौक के पास कोई भाड़े की गाड़ी का इंतजार कर रहा था, उसे जमशेदपुर जाना था, इसी दौरान ट्रेवल एजेंसी के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति इतनी रात को संदिग्ध अवस्था मे है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और राजेश प्रसाद के दोनो बैग की तलाशी ली तो बड़ा मामला सामने आया. पुलिस सूत्रों की माने तो कबूतरबाजी के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. एक हजार पासपोर्ट का बरामद होना अपने आप में बड़ी कहानी बयां करती है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.