Budget Satr 2023:-सुदेश महतो ने कहा:-तीन साल में योजनाओं का केवल नाम बदला, बेरोजगार युवाओं को अब तक एक रुपया नहीं मिला
Budget Satr 2023
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
सरकार की ओर से राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देने का मामला आजसू विधायक सुदेश महतो ने सदन में उठाया। उन्होंने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं कि तीन सालों के अब तक कितने बेरोजगारों को यह भत्ता मिला है। सरकार ने 2021-22 के बजट में ही स्नातक पास बेरोजगारों को 5000 और स्नातकोत्तर पास बेरोजगारों को सालाना सात हजार देने की बात कही थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसके लिए 146 करोड रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
युवाओं के लिए शुरू हुई सारथी योजना
सुदेश महतो के इस सवाल का जवाब देते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 2020-21 में नियोजन सेवा का विस्तार करने के लिए 12320 लाख का बजट रखा गया था जो प्रत्यर्पित कर दिया गया। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 8766 लाखों रुपए का बजट रखा गया था, उसे भी प्रत्यर्पित कर दिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उड़ान योजना, मुख्यमंत्री युवा सामर्थ्य योजना और मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में कुल 8322 लाख की राशि का बजटीय उपबंध किया गया था। उसे भी प्रत्यापित करते हुए नई योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जो 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगी।
तीन साल में योजनाओं का केवल नाम ही बदला
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के जवाब पर विधायक सुदेश महतो ने कहा कि सरकार ने तीन साल में बेरोजगारी भत्ता देने की जगह केवल योजनाओं का नाम ही बदलती रही है। आज तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। सुदेश महतो ने सारथी योजना के बारे में जानकारी मांगी।
यह है मुख्यमंत्री सारथी योजना
जिसपर उन्होंने बताया कि गैर आवासीय प्रशिक्षण पर जाने वाले बेरोजगार युवाओं को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह 1000 की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. प्रशिक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को 3 महीने के अंदर रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में अधिकतम 1 साल तक प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाएंगे, वहीं युवतियों और दिव्यांगों को प्रतिमाह 1500 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।





