Ranchi News:-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में कार पार्किंग हुआ महंगा , 1 मई से से दर में बदलाव
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में आनेवाली निजी कार आठ मिनट तक के लिए नि:शुल्क पार्क होगी। पहले यह पांच मिनट ही था। लेकिन आठ मिनट के बाद उसे आधे घंटे या 30 मिनट तक के लिए 30 रु. का भुगतान करना होगा। रांची एयरपोर्ट पर पहले कार पार्किंग का शुल्क 20 रु. निर्धारित था।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का यह नया शुल्क एक मई 2023 से लागू होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाहनों के साथ कमर्शियल वाहनों, बस, टेंपो, टैक्सी, प्रीमियम कार पार्क के साथ दोपहिया वाहनों का शुल्क भी बढ़ा है।
24 घंटे या उससे अधिक का किराया
कार के लिए दो घंटे के बाद प्रति घंटे दस रुपए सात घंटे तक देय होगा। वहीं दो पहिया वाहन को दो घंटे के बाद प्रति घंटा पांच रुपए लगेगा। सात से 24 घंटे का पार्किंग शुल्क चार घंटे तक के रेट का तीन गुणा लगेगा।
भीड़ के कारण निजी वाहनों को बाहर आने में 8 मिनट से ज्यादा समय लगेगा
आए दिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भीड़ की वजह से गाड़ियों की पार्किंग में समस्या हो रही है। ऐसे में निजी वाहन चालकों को अपने परिजनों को छोड़ कर एयरपोर्ट से निकलने में आठ मिनट से भी ज्यादा लग जाएगा।
ऐसे में प्रत्येक निजी वाहन चालक को 30 रुपए देना पड़ेगा। जबकि पहले पांच मिनट का समय तय था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में अब आठ मिनट में परिजन को छोड़ एयरपोर्ट से निकलना चुनौती होगी।
पार्किंग शुल्क की दरें (रुपए में)
विवरण आधा घंटा 30 मिनट से अधिक बस, कोच, ट्रक 170 250 टेंपो, एसयूवी, मिनी बस 20 35 टैक्सी (लाइसेंस एएआई) 20 35 टैक्सी (गैर लाइसेंस एएआई) 92 142 प्रीमियम कार पार्क 75 80 निजी कार 30 40 दोपहिया वाहन 10 15







