Bihar News:-बिहार काम हुई कोरोना की मार , लगातार तीसरे दिन भी जाँच के दौरान मामले 100 के निचे
Bihar News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
बिहार में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 100 से नीचे दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कुल 92 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 825 हो गई है। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 378 हो गई है।
पटना के जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं, उनमें लोहियानगर, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र कॉलोनी, जगनपुरा, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धमार्ग, भूतनाथ, बुद्धा कॉलोनी, पुनाईचक, आनंदपुरी, आरा गार्डेन शामिल हैं।
संक्रमित मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर गया जिला है। वहां 63 मरीज संक्रमित हैं। इसके अलावा तीसरे पर खगड़िया 61, चौथे पर भागलपुर 53 मरीज और पांचवें नंबर पर पूर्णिया में 53 एक्टिव मरीज हैं।
टेस्ट कम तो नए केस भी कम
बिहार में कोरोना केस की संख्या टेस्ट पर निर्भर है। राज्य में पहले 50 से 55 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा था। इसी वजह से नए केस भी 150 से ज्यादा सामने आ रहे थे। जांच की संख्या 20 से 30 हजार के बीच पहुंची तो नए केस की संख्या 100 से नीचे आ गया है।
मंगलवार को 31 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई। जबकि, सोमवार को कुल 23 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। 28 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
लक्षण के आधार पर दी जाने वाली दवाइयां कारगर
डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों में खांसी और बुखार के लक्षण अधिक देखे जा रहे हैं। ऐसे मरीजों को लक्षण के आधार पर दी जा रही दवाइयां कारगर है। विटामिन सी और मल्टी विटामिन टेबलेट भी कारगर साबित हो रही है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-