Ranchi News:-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने पूरी की प्रक्रिया, 3469 माध्यमिक शिक्षकों सीएम देंगे जोइनिंग लेटर
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 3469 शिक्षकों को कल ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त होंगे। यह पत्र सीएम हेमंत सोरेन की ओर से आएगा. दोपहर 1 बजे खेलगांव के तानाभगत इंडोर स्टेडियम में नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रही नियुक्ति
प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 3469 शिक्षकों को कल ज्वाइनिंग लेटर बांटे जाएंगे। यह पत्र सीएम हेमंत सोरेन पहुंचाएंगे. दोपहर 1 बजे खेलगांव के तानाभगत इंडोर स्टेडियम में नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम होगा। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस कार्यक्रम की प्लानिंग पूरी कर ली है।
शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
इन नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है। ऐसा पहली बार होगा जब नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर होगा। इसमें शिक्षकों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय आदि के कार्यों व पदसोपानों की जानकारी दी जाएगी।
23 मई से शुरू हो रहा शिक्षकों की ट्रेनिंग
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को 23 मई से तीन जून तक ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें शिक्षकों को उनकी सेवा शर्त नियमावली प्रविधानों, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित होनेवाली विभिन्न योजनाओं, समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों, मध्याह्न भोजन, ई-विद्यावाहिनी, निपुण भारत आदि की जानकारी दी जाएगी। वहीं जेसीईआरटी के कार्यों, स्कूलों के लिए तैयार होनेवाले पाठ्यक्रम, पाठ्यचर्या, कैलेंडर के बारे भी बताया जाएगा। विभाग ने इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-