CM NEWS

ED NEWS : हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ED NEWS : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने दूसरी बार समन भेजा है। ईडी ने चौबीस अगस्त को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। जाहिर है की प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम हेमंत सोरेन को इससे पहले आठ अगस्त को नोटिस भेजा था । हेमंत स्प्रेन के लिए लैंड स्कैम मामले में यह दूसरा समन है। ईडी ने भेजे समन में हेमंत सोरेन को चौबीस अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

Sankalp Yatra : राज्य के मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में बताएं शिव सोरेन कौन हैं,हेमंत कुमार सोरेन कौन हैं,दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन हैं……बाबूलाल मरांडी

इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजकर चौदह अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। पर वे ईडी ऑफिस नहीं गए थे। उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि समन वापस ले। मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं। सीएम ने ईडी को लिखे पत्र में कहा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे। आज ईडी के द्वारा दिए गए समन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी ली है और कहा है की चौबीस अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है

 

Share via
Send this to a friend