ED NEWS :हेमंत सोरेन ने ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. भूमि घोटाला मामले में ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था.
ED NEWS : झारखण्ड में कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने Supreme Court का दरवाजा खटखटाया है. CM हेमंत सोरेन ED के समन के खिलाफ रिट पीटीशनं दायर किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी कार्ययालय में भेजे अपने पत्र में कहा है की जब तक इस संबंध में अदालत कोई फैसला नहीं देती तबतक ED कोई कार्यवाही ना करे। सोमवार को इसपर सुनवाई हो सकती है
दरअसल, गुरुवार को इस मामले में सीएम सोरेन को रांची के जोनल ऑफिस में पेश होना था लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए बल्कि दोपहर में सीएम आवास के एक कर्मचारी के जरिए ED के सहायक निदेशक को एक पत्र भेजा है. मालूम हो कि रांची जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 14 अगस्त को भी सीएम को बुलाया गया था.
अपने लेटर में सीएम सोरेन ने ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि वो पहले ही लोकपाल, CBI और प्रवर्तन निदेशालय को अपने परिवार की संपत्ति का ब्योरा और इससे जुड़ी सभी जानकारी मुहैया करा चुके हैं. सीएम ने ये भी दावा किया कि उनपर सिर्फ इसलिए निशाना साधा जा रहा है क्योंकि वो केंद्र की सत्ता में काबिज दल के साथ नहीं हैं.