गढ़वा में बनेगा मेडिकल कॉलेज !
V.k.panday gadhwa
अब गढ़वा में बनेगा मेडिकल कॉलेज ये बाते गढ़वा के विधायक सह सूबे के पेयजल व स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहीं । शनिवार शाम में गढ़वा पहुँचे मंत्री मिथलेश ठाकुर आज अधिकारियों के साथ गढ़वा के ढोती गांव पहुँचे जहाँ मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर जमीन का निरीक्षण किया , अगर कॉलेज खोलने की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए 30 एकड़ भूमि अनिवार्य है,और उसी संभावित जमीन की तलाश में मंत्री ढोती गांव पहुँचे थे , हालांकि प्रशासनिक स्तर से मंत्री जी को तीन जगहों पर संभावित जमीन की विवरणी दी गई है ढोती, अन्नराज नावाडीह और फरठिया और इन्ही तीनो जगहों में से किसी एक का चयन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा खास तौर पर मेडिकल कॉलेज के लिए । मंत्री ने बताया कि मेरा प्रयास है कि गढ़वा में भी एक मेडिकल कॉलेज हो ताकि यहाँ के छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हो उनका सोंच है कि मेडिकल कॉलेज में ही सदर अस्पताल को शिफ्ट किया जाय ताकि आने वाले समय मे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि स्वाथ्य ,कंचन साहू , अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा उपविकाश आयुक्त भी मौजूद थे।