Picsart 24 08 19 18 57 52 320 1

चंपई सोरेन के मसले पर JMM,BJP आमने-सामने

X पोस्ट के जरिए चंपई सोरेन ने अपने दिल का दर्द किया बया:BJP

Screenshot 2024 08 18 12 18 24 383 com.google.android.googlequicksearchbox
रांची:पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दर्द भरी दास्तां सोशल मीडिया पर आने के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है झारखंड मुक्ति मोर्चा चंपई सोरेन के दर्द पर संवेदना प्रकट तो कर रहा है…. पर उनके द्वारा उठाए जा रहे कदम को आत्मघाती बता रहा है वहीं बीजेपी चंपई के पारी अपनी संवेदना जताते हुए जेएमएम और सोरेन परिवार पर निशाना भी साध रहा है…..

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे दिल्ली मीडिया से कहा अपनी बेटी से मिलने आया दिल्ली

हम न किसी पार्टी तोड़ रहे हैं आप ना हीं परिवार… चंपई सोरेन के साथ अच्छा नहीं हुआ और हमारी संवेदना पूरी तरीके से के साथ है यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हालांकि चंपई सोरेन और दूसरे झामुमो और कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के सवाल यह कह कर टाल दिया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन चंपई सोरेन के पोस्ट के बहाने हेमंत सोरेन पर निशाना साधने से भी ना चुके…..

Picsart 24 08 19 18 52 16 150
बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को दिल का दर्द बताते हुए कहा कि इसका इलाज भी हो स्वयं ढूंढने निकले हैं लोगों की संवेदनाएं उनके साथ….वही झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दिल के दर्द को दुर्भाग्यपूर्ण कहते हुए कहा कि बाकी ने मुझे काफी सम्मान दिया है क्षेत्रीय पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री के पद पर उन्हें नवाज है ऐसे में दूसरे के हाथों का खिलौना ना बने । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी में चंपई सोरेन के जाने के अटकलों पर उन्हें चेतावनी दे कर डराया भी की जेएमएम छोड़ कर जाने वाले राजनीति के हासिए पर चले गए……पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ना सिर्फ अपने दर्द का इलाज किन-किन मरहम से होगा यह भी लिखा है झारखंड की गरमाई सियासत के बीच देखना है, कि चंपई सोरेन भाजपा के मरहम को अपना कर अपने दर्द का इलाज करते हैं या फिर नहीं राजनीतिक पार्टी बनाकर झारखंड में तीसरी धुरी का निर्माण करते हैं, जहां तक राजनीतिक संन्यास देने की बात है वर्तमान हालात में अपनाएंगे संदेह नजर आता है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via