Screenshot 2024 08 18 12 18 24

झारखंड में चंपई सोरेन प्रकरण पर भविष्य की राजनीति को लेकर सस्पेंस बरकरार!

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नया अध्याय यात्रा के चौथे दिन पहुंचे सरायकेला,भविष्य की राजनीति को लेकर सस्पेंस बरकरार:

Screenshot 2024 08 18 12 18 06 507 com.google.android.googlequicksearchbox

रांची: नया अध्याय लिखने की घोषणा करने के बाद चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (champai soren jharkhand )

सरायकेला पहुंचे…….जहां सरायकेला की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया….. हालांकि लगातर चार दिनों से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर चल रहा सस्पेंस चौथे दिन भी बरकार रहा……

प्रथम दो दिवसीय महिला पुलिस सम्मेलन का दूसरा दिन आज!

वैसे पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में लगे बैनर और पोस्टर ने उनके भविष्य के राजनीति के संकेत जरूर दे दिए।पूरे सरायकेला नगर क्षेत्र में लगे बैनर और पोस्ट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर भगवा रंग में काफी निखर रही थी।यहां तक कि कार्यक्रम स्थल सरायकेला टाउन हॉल के तोरण द्वार के समीप लगा फव्वारा भी भगवा रंग का पानी बरसा रहा था जो राजनीतिक विश्लेषकों के समझाने के लिए काफी है, कि उनका अगला रुख किधर होगा। वहीं जनता का समर्थन देख पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि बहुत जल्द इसकी घोषणा करूंगा…..पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में एकबार फिर से अपने दिल का दर्द बयां किया……उन्होंने कहा कि जिस संगठन को अपने खून पसीने से सींचा उस पार्टी ने वो सम्मान नहीं दिया इसलिए अब नया इतिहास लिखने निकला हूं….. आपका समर्थन देख ऐसा लगने लगा है कि नया इतिहस पर अब विराम लगाने का वक्त आ गया है……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via