चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना,चोरी की घटना को दिया अंजाम

बंद पड़े आवास में अज्ञात चोरों ने धनबाद जिले में चोरी की घटना को दिया अंजाम:

Screenshot 2024 08 24 15 39 09 260 com.whatsapp

धनबाद :झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत निराशा के गल्फरबाड़ी ओपी अंतर्गत एम पी सिंह कॉलोनी निवासी अमरीक सिंह के बंद पड़े आवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोल चोरी की घटना को अंजाम दिया….घटना शुक्रवार देर रात की है…. घर में कोई नहीं था और घर बंद पड़ा हुआ था…गृहस्वामी शुक्रवार की रात घर बंद कर अपने बेटे के पास पुणे के लिए निकले गए हुए हैं। घटना की सूचना पाकर गृहस्वामी के भाई इंदरजीत सिंह उनके आवास पहुंचे और घटना की सूचना अपने भाई और गल्फरबाड़ी पुलिस को दी….

सूचना पर गल्फरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गृहस्वामी अमरीक सिंह के भाई इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई शुक्रवार की रात अपने बेटे के पास पुणे गए…..अमरीक सिंह ने उन्हें घर में सोने के लिए कहा था….बारिश के कारण वह सोने नहीं गए….. सुबह जब वह आए तो देखा कि घर में लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है….जैसे ही वह घर के अंदर घुसे तो देखा कि अलमारी भी खुली हुई है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है….. उन्होंने अविलंब घटना की सूचना अपने बड़े भाई और पुलिस को दी।उन्होंने बताया कि चोर घर की बाउंड्री फांद कर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया…

उन्होंने बताया कि जब तक उनके भाई नहीं आते हैं यह बताना मुश्किल होगा कि क्या क्या सामान चोरी हुआ है……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via