मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ, राँची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ, राँची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की…
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ, राँची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ की लंबित मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक यथोचित विचार किया जाएगा। इस अवसर पर झारखण्ड सचिवालय सेवा संघ के महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा, संयुक्त सचिव इरशाद आलम एवं उमाशंकर मुंडा शामिल थे।