पिछले 12 घंटा के अधिक समय से झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश बंद
झारखंड की गाड़ियों का पश्चिम बंगाल में प्रवेश बंद।
पिछले 12 घंटा के अधिक समय से झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश बंद है। झारखंड बंगाल सीमा स्थित कुल्टी थाना के डीबुडीह चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है। ममता सरकार के आदेश के बाद या कार्रवाई की गई है । कहा जा रहा है तीन दिनों के लिए बॉर्डर को सील कर दिया है। इसके बाद झारखंड में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है पिछले 12 घंटे से अधिक समय से माल वाहक चालक में नाराजगी है ।करोड़ों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। डीबीसी द्वारा पिछले दिन हुए लगातार 3 दिन की बारिश के बाद डीबीसी द्वारा मैथन और पंचेत डैम के फाटक खोल जाने के बाद पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण ममता सरकार नाराज हो गई और यह आदेश जारी कर दिया है।
इतनी बड़ी मामला होने के बाद हालांकि अब तक धनबाद जिला से कोई भी पदाधिकारी डीसी या एसएसपी मौके पर नहीं पहुंचे हैं वहीं स्थानीय लोगों में राज्य सरकार के खिलाफ झारखंड सरकार के खिलाफ नाराजगी है उनका कहना है कि जब पश्चिम बंगाल में झारखंड गाड़ियों का प्रवेश करना बंद कर दिया है तो फिर झारखंड में भी पश्चिम बंगाल गाड़ी को प्रवेश करना बंद कर दिया जाए