विधानसभा चुनाव प्रबल बहुमत से जीतेंगे हमारी इंडिया गठबंदन की सरकरा :कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा विधानसभा चुनाव प्रबल बहुमत से जीतेंगे:
रामगढ़: कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का रामगढ़ से हजारीबाग जाने के क्रम में कुजू नया मोड़ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज झा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर व बुके देकर और आतिशवाज कर भव्य स्वागत किया….उनके साथ हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक भी मौजूद थे……
तत्पश्चात केशव कुमार कमलेश ने पूर्व विधायक स्वर्गीय टेकलाल महतो की तस्वीर पर फूल माला पहनकर श्रद्धांजलि दिया…. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहती है और विधानसभा चुनाव में झामुमो बड़े भाई की भूमिका चुनाव लड़ती है…. और इस बार पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे
चंपई सोरेन की मनमुटाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । इस मौके पर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे…..