झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक समाप्त, कल होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर चल रही इंडिया गठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
![झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक समाप्त, कल होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। 11 The ongoing India Alliance Legislature Party meeting at the residence of Jharkhand Chief Minister Hemant Soren ends.](https://drishtinow.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0091-300x200.jpg)
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर इंडिया एलायंस की विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुए बैठक में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाली विधानसभा सत्र पर सरकार के एजेंडे के साथ-साथ स्पीकर की नियुक्ति पर चर्चा हुई। नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण और नए विधायकों के सदन में रहने वाली कार्यशाली की जानकारी दी गई। वही राज्यपाल के अभिभाषण पर परिचर्चा भी मुद्दा रहा।
बैठक से बाहर निकले विधायकों ने इसको लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों का तर्क पूर्ण जवाब और स्पीकर की नियुक्ति के साथ-साथ नए विधायकों का शपथ ग्रहण होना है उसको लेकर तैयारी कर ली गई है मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पीकर के नाम पर चर्चा करते हुए पूर्व स्पीकर रविंद महतो को फिर से स्पीकर के पद पर नियुक्त करने को लेकर सहमति जताई।