2024 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद JMM के केंद्रीय महासचिव ने झारखंड वासियों को किया धन्यवाद।
2024 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद JMM के केंद्रीय महासचिव ने झारखंड वासियों को किया धन्यवाद।
जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव के दौरान हमारे जनहित के मुद्दों और विगत 5 वर्षों के हमारे कार्यकाल को राज्य की जनता ने सराहते हुए इंडिया गठबंधन को आपार जनसमर्थन दिया है. इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य की जनता को एक बार फिर से धन्यवाद देते हुए में आश्वस्त करते हुए यकीन दिलाता हूं कि हमारी सरकार जनाकांक्षाओं पर खरा उतारने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों को जो सलाह दिया है वह राज्य के इतिहास में नायब आयाम को स्थापित करेगा। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक राज्य में जो पूंजी निवेश हुआ उसकी उपलब्धता और उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह है। उस दौर में केवल ठेकेदार और बिचौलिए का हित सर्वोपरि रहा जनता के हितों वाले करोड़ों के मंसूबे को चूहे कुतर गए। हमारी सरकार उन चूहों को पकड़ कर उसके सही मक़ाम तक पहुंचाने का काम करेगी।