BJP ने घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रेस वार्ता को किया संबोधित:
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विजय चौरसिया बनाए गए भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश के प्रवक्ता…
अजय शाह के बनाए गए भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश प्रवक्ता..
गीता कोड़ा को भी बनाया गया प्रदेश प्रवक्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा चार नए प्रवक्ताओं को किया गया नियुक्त..
घोषणा पत्र सुझाव अभियान की गई, आज प्रदेश कार्यालय में शुरुआत
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा हमारी पार्टी के लिए घोषणा पत्र नहीं है हमारा संकल्प पत्र है..
बीजेपी पार्टी का है ट्रैक रिकॉर्ड संकल्प के माध्यम से करती है सभी कार्य: बाबूलाल मरांडी,प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी…
राज्य की जनता की समस्याओं के लिए बनाया गया है सुझाव अभियान घोषणा पत्र….
घोषणा पत्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का करेगी बीजेपी निदान…
रांची:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घोषणा पत्र पार्टी का एक अहम कड़ी होता है….भाजपा घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मान कर उसे बनाने का काम करती है.आखिर पार्टी चुनाव जीत कर सरकार बनती है तो किस संकल्प के साथ चुनाव लड़े थे उसे पूरा करने का काम करेंगे….
इस संकल्प पत्र को जनता से राय अउ सलाह लेकर बनाएंगे.बिना जमीनी हक़ीक़त और बूथ पंचायत स्तर पर रहने वाले लोगों की क्या समस्या है के बारे में जानकारी नहीं हो सकती है.आम लोगों के अलावा चैम्बर,डॉक्टर,आदिवासी संगठन के साथ साथ छात्र का सुझाव ले लेकर घोषणा पत्र जारी करेंगे.बिना सभी लोगों का पक्ष जाने उनके हित में बेहतर घोषणा पत्र नहीं बन सकता है.घोषणा पत्र जनता का होगा और संकल्प पार्टी का जिसे सरकार बनने के बाद पूरा करने क काम करेंगे…..
घोषणा पत्र के संयोजक अनंत ओझा ने कहा कि झारखंड के लोगों के सपने का झारखंड बनाने का काम करेंगे….आदिवासी ,छात्र ,युवा और महिला कैसा झारखंड देखना चाहते है उनके अनुरूप ही संकल्प पत्र बनाने का काम करेंगे.उन्होंने बताय कि पार्टी के लोग सभी जिला प्रखंड और गांव तक पहुंच कर उनकी समस्या को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे.साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया और सुझाव पेटी के जरिये सुझाव भाजपा लेने का काम करेगी…..
उन्होंने कहा कि आम जनता अपना सुझाव देगी जिससे उनके सपने का झारखण्ड बनाएंगे…..जनता की राय लेकर उनके सपने का झारखंड बनाने का काम करेगी.







