Whatsapp Image 2021 12 24 At 1.38.20 Pm Scaled

JPSC आन्दोलन के 54 वें दिन जे एस एस यू का पोस्ट कार्ड अभियान का शुरुआत

JPSC आन्दोलन झारखंड हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरुआत रांची से किया गया जो पुरे झारखंड में जिलावार चलाया जायेगा जो पूरे झारखंड में अभियान चलाया जायेगा।मौके पर अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो और महासचिव मनोज यादव ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा।मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के तहत स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है।
Whatsapp Image 2021 12 24 At 3.42.43 Pm
इन्हे भी पढ़े :- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला,आक्रोश

यह सरकार के तरफ से जेपीएससी में हो रही भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों के आंदोलन को दिशाविहीन करने का नाकाम प्रयास है डैमेज कंट्रोल करने का कोशिश है लेकिन इस विज्ञापन के तहत सरकार छात्रों का 10 वर्ष उम्र खाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है, 2015 के विज्ञापन में ऐज कट ऑफ 2011 था लेकिन अब नया विज्ञापन में 2021 कर दिया गया है, हजारों छात्रों को फॉर्म भरवाकर, परीक्षा लेकर, पैसा लेकर अचानक बेकार, कचड़ा समझकर बाहर कर दिया गया यह छात्रों के साथ अन्याय है, जिस नियुक्ति नियमावली के तहत ये विज्ञापन निकला है उसमें वैसे खतियान धारी छात्रों को बाहर किया गया है जो झारखण्ड से बाहर मैट्रिक/ इंटर की पढ़ाई किए है यह मामला आलरेडी हाई कोर्ट में चैलेंज भी है, बिना स्पष्ट नीति का विज्ञापन में छात्रों का भय बना रहता है।
बिना कार्बन ओम एम आर कॉपी दिए सिंगल एग्जाम का प्रावधान है। ऐसे में छात्रों को नौकरी मिलेगी नहीं, सरकार छात्रों को जिसको इच्छा उसी को बाटेगी।

इन्हे भी पढ़े :- भाजपा सातो मोर्चा संयुक्त बैठक 26 को ,तैयारी को लेकर बैठक हुई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via