झारखंड प्रदेश घोषणा पत्र कमिटी की पहली बैठक आज कांग्रेस भवन में चेयरमैन बंधु तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न
झारखंड प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र कमिटी की पहली बैठक
झारखंड प्रदेश घोषणा पत्र कमिटी की पहली बैठक आज कांग्रेस भवन में चेयरमैन बंधु तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई….बैठक में घोषणा पत्र कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे…
घोषणा पत्र कमिटी की बैठक के बाद चेयरमैन बंधु तिर्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनहित के अहम मुद्दों को कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। इसके लिए घोषणा पत्र कमिटी ने कई अहम निर्णय लिए हैं। मसलन घोषणा पत्र कमिटी ने एक सब कमिटी के साथ मैनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई है। ड्राफ्टिंग कमेटी 28 तारीख़ को प्रैस क्लब में सभी वर्ग के प्रतिनिधियों जैसे चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और लॉयर्स से लेकर डिलीवरी बॉय का काम करने वाले वर्ग के प्रतिनिधियों से परामर्श लिया जाएगा। इसके साथ ही1 तारिख को जमशेदपुर में कमिटी की बैठक होगी, वहां भी अलग अलग वर्ग के लोगों से राय लिया जाएगा। हमारी कौशिश है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्ग की समस्याओं, मांगों को शामिल किया जाय।इसके लिए हमलोगों ने एक कोऑर्डिनेशन कमिटी भी बनाई है…..