भाजपा प्रदेश कार्यालय मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वी जयंती मनाई गई।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वी जयंती के रूप में मनाया गया… राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद करते हुए कहा कि अंत्योदय दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पंडित दिन दयाल ने ही सबसे पहले अंत्योदय शब्द का प्रयोग कर भारत के अंतिम व्यक्ति का उदय, समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना है उनका मुख्य उद्देश्य था, यह दिवस महान समाज सुधारक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अंत्योदय के विचार को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया था।