डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ आयोजन।
डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढा, लारी, रामगढ़ के द्वारा गुरुवार को महाविद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसमे बीएड के प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न खेलो जैसे वॉलीवॉल, कबडी, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी इत्यादि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार, सचिव संजय कुमार प्रभाकर, प्राचार्य डॉ. शिव कुमार राणा ने हरी झंडी दिखाकर खेलो का शुरूआत किया। प्रतियोगिता के प्रतिभागी अर्चना, सुबेला, दिब्या, रोमा, चाँदनी, भावना, जया, दुर्गा, सगुफा, सुदिप्ता, अमित, रितिक, आनन्द, सुभानू सनोज, पप्पू इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेल के सफल आयोजन एवं देखरेख शारीरिक शिक्षक सतीस कुमार बिन्द के द्वारा सम्पन्न किया. इस मौके पर उपस्थित शिक्षको में रंजु वंदना होरो, सुश्री संजू रंजना होरो, नयन कुमार मिश्रा, मो. परवेज अखतर, डॉ. अशोक राम एवं डीएलएड के व्याख्याता मुरारी कुमार दूबे, बाबुचंद प्रसाद, सुलेखा कुमारी, प्रतिभा कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सुश्री निकिता कुमारी (कार्यालय अधीक्षक), नंदलाल कुमार (ICT Incharge), सुश्री निशा कुमारी (पुस्तकालयाध्यक्ष), सुश्री श्रेया गुप्ता (लेखापाल), उमेश कुमार, पवन कुमार (तकनीकी सहायक), सुनीता देवी, सावित्री देवी, पंकज करमाली, निर्मल महतो (माली) बीएड एवं डीएलएस के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहें।