झारखंड पुलिस ने उठाया सराहनीय कदम,जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत 10 सितंबर से आयोजित।
जन शिकायत की होंगी सुनवाई
बोकारो:बोकारो पुलिस जन शिकायत मे पुलिस से सम्बंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करेगी….यह जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत 10 सितंबर को आयोजित होंगीं. यह बात आज पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनिमेष गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष मे पत्रकारों से कहीं, वे प्रेसवार्ता मे मिडियाकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रांची के आदेश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा क़ि सभी अनुमंडल मुख्यालयों मे यह कार्यक्रम किये जायेंगे ताकि आम नागरिकों व पुलिस के बीच बढ़ती दूरियों को समाप्त किया जा सके.कार्यक्रम आईटीआई पिंडराजोरा परिसर मे आयोजित होंगी जहां चन्दनकियारी, बरमसिया, चास, पिंडराजोरा, भोजुडीह थानो से संबंधित मामलों का निष्पादन होंगे जबकि डीवीसी परिसर मे चंद्रपुरा, झरिया बोकारो, दुगधा, वही मध्य विद्यालय सिवनडीह के प्रांगण मे बालिडीह, बालिडीह ओपी, मराफारी,तथा सेक्टर 2स्थित कालाकेंद्र परिसर मे सिटी थाना, सेक्टर 4,सेक्टर 6,थाना क्षेत्रो से सम्बंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा जो अनवरत जारी रहेगा.