Img 20210120 Wa0067

पुलिस मुख्यालय में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

राँची : आज पुलिस मुख्यालय, राँची स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब, अवैध हथियार के विरूद्ध, अपराधियों के सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा साईबर अपराधियों के विरूद्ध दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु चलाते गये विशेष अभियानों के फलाफल की समीक्षा की गयी।

पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने, थानों एवं पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिये गये साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, इसके अतिरिक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

इस बैठक में श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, झारखण्ड, श्री अनिल पाल्टा, अपर पुलिस महानिदेशक, अप0अनु0वि0, श्री प्रशांत सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक रेल, श्री मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, वि0शा0, झारखण्ड, श्री नवीन कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, झारखण्ड, श्रीमती सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, श्रीमती प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, श्री साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, श्रीमती ए0 विजयालक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक, झारखण्ड,पुलिस उप-महानिरीक्षक,रेल, झारखण्ड एवं श्री अनूप बिरथरे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट, झारखण्ड ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via