IMG 20240830 WA0090 scaled

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन में आवेदकों कि उमड़ी भीड़

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन में आवेदकों कि उमड़ी भीड़:

मनरेगा कर्मी ,पंचायत सेवक व मुखिया अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रखंड में कार्य बाधित,मनरेगा मजदूर हड़ताल टुटने का टकटकी लगाए बैठे कर रहे हैं इंतजार:

Your plan, your government, by you

Screenshot 2024 09 04 18 28 48 275 com.whatsapp

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम गांडेय प्रखंड के उदयपुर और चम्पापुर पंचायत सचिवालय प्रांगण मे सम्पन्न हुई ।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद उपस्थित होकर प्रखंड स्तरीय द्वारा उक्त शिविर में लगायें गये विभिन्न विभाग के स्टाल का निरीक्षण किए..

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का खरसावां दौरा आज, हजारों समर्थकों का उम्रडा सैलाब!

इस दौरान पदाधिकारी व लोगो से जानकारी लिए एवं अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया….बता दें कि सरकार जिस उद्देश्य से पंचायती राज झारखंड में लाया गया था।
पूर्णत: किसी की सरकार के द्वारा पंचायती राज को पूर्णरूपेंन धरातल पर नहीं उतर पाई क्योंकि आज भी पंचायती राज संबंधित अपने हक के लिए मुखिया संघ को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश है…..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via