पाकुड़/लिट्टीपाड़ा:- झामुमों की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित
झामुमो पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित:
लिट्टीपाड़ा: डुमरिया स्थित मेला मैदान में बुधवार को झामुमो पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी मौजूद रहें। बैठक में हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं गोपीकांदर के सैकड़ों झामुमों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। बैठक में विशेष रूप से विधानसभा चुनाव एवं डुमरिया में लगने वाले सिदो-कान्हू मेला को लेकर विस्तृत चर्चा गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जमीन से जुड़े व्यक्ति है जो झारखंड के भौगोलिक स्थित से अवगत है। जिसके मद्देनजर उनके द्वारा राज्य में एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है…
राजधानी रांची में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे सौगातो की बारिश
मइया सम्मान योजना की अपार सफलता को देखकर भाजपाइयों की नींद उड़ गई है। जिसको रोकने के लिए उनके द्वारा अपना आदमी लगाकर इस योजना के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। उन्होंने डुमरिया में लगने वाले सिदो-कान्हू मेला को लेकर चर्चा की। इस मेला को राजनीतिक अखाड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मेला का आयोजन 50 वर्ष पूर्व उनके पिता दिवंगत साइमन मरांडी के द्वारा किया गया था। और ये मेला इस क्षेत्र के राजनीति का दिशा और दशा तय करता है। इसके अलावे विधायक दिनेश मरांडी भाजपा एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर बरसे।