धनवार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी निर्दलीय निरंजन राय के खिलाफ बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पहुंच चुनाव आयोग।
निरंजन राय के समर्थक मतदाताओं को मंदिर में कसम खिला रहे हैं:भाजपा।

धनवार प्रत्याशी निरंजन राय के खिलाफ कार्रवाई हो: भाजपा।
भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी निर्दलीय निरंजन राय के खिलाफ कार्रवाई हो और चुनाव परिणाम तक उनको विधानसभा क्षेत्र से बाहर रखा गया सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की 20 नवंबर को धनवार विधानसभा में चुनाव होना है और धनवार के प्रत्याशी निर्दलीय निरंजन राय के समर्थक मंदिर में कसम खिलाकर शपथ दिला रहे हैं की निरंजन राय को मतदान करना है। किसी को मंदिर परिसर में ईश्वर के नाम पर कसम खिलाना उसके धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है और व्यक्ति( मतदाता) के मौलिक अधिकार का हनन भी होता है तथा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है इस कारण प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है की जिस प्रकार चुनाव कार्य हेतु एवं चुनाव प्रचार हेतु निरंजन राय मंदिर का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे इनको पूरे चुनाव के परिणाम आने तक इनको राज्य से बाहर कर दिया जाए प्रतिनिधि मंडल ने कसम दिलाने वाले मंदिर में का वीडियो भी पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौप है प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी एवं सुबोध कम समिति
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



