Theft in the residence of BCCL employee, thieves make away with household goods.

कांड्रा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।

कांड्रा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।

चांडिल-कांड्रा रेलखंड के अप लाइन पोल संख्या 388/S-25 पर मधुपुर ग्राम के समीप एक 28 वर्षीय युवक का अधकटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल से थोड़ी दूर पर युवक की स्कूटी खड़ी पाई गई है। वहीं युवक का शरीर दो टुकड़ों में मिला है। ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन ने इसकी जानकारी कांड्रा स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी। कांड्रा आरपीएफ ने इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी को दी। सभी ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी के नम्बर से स्कूटी मालिक से सम्पर्क किया। जिससे युवक की पहचान कांड्रा भट्टी गली निवासी कमल प्रसाद उर्फ हरी के रूप में हुई। जो यहां अपने मामा के घर पर रहता था। इसके पिता जमशेदपुर साकची में रहते हैं। स्कूटी ऑनर ने बताया कि किसी को अपना रिज्यूम देने की बात कह कर स्कूटी ले कर गया था। यह दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via