झारखंड में NDA की सरकार कल बन रही है:अमर कुमार बाउरी
चंदनकियारी समेत झारखंड में NDA की सरकार कल बन रही है- अमर कुमार बाउरी
चंदनकियारी:नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने आवासीय कार्यालय में कल होने वाले मतगणना से पहले कहा कि कल 12:00 तक चंदनक्यारी समेत झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, वही झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के दिन निराश चेहरे में आप देखने होंगे इसे साफ पता चलता है कि चंदनक्यारी में झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक हर की हैट्रिक लगाने जा रही है। मतगणना में कार्यकर्ता नहीं जाएंगे इसके कारण जीत की हवा बना रहे हैं और अपने कार्यकर्ता को उत्साह भर रही है, कल सुबह कांग्रेस, झामुमो का झारखंड में विदाई है इसके बाद हर का ठीकरा कभी चुनाव आयोग को तो कभी ईवीएम का देना शुरू कर देंगे।