जएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले को लेकर विपक्ष के विधायक हुए आक्रामक।
जएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले को लेकर विपक्ष के विधायक हुए आक्रामक।
विधानसभा सत्र का तीसरा दिन
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है…. सदन शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर आजसू के मांडू विधायक निर्मल महतो धरने पर बैठे हो गये है…..विधायक निर्मल महतो जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच करने और हजारीबाग में परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की भी जांच करने की मांग कर रहे हैं…… वह विपक्ष के विधायकों ने भी राज्य की सरकार पर CGLऔर जेएसएससी मामले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए…..