20250314 121231

जमशेदपुर में ब्रांडेड नकली शराब का जखीरा बरामद

#flash ब्रेकिंग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर ब्रेकिंग

जमशेदपुर होली के मौके पर जमशेदपुर में लोगों को नकली शराब पिलाने का शराब माफियाओं ने मन बना लिया था लेकिन पुलिस की तत्परता ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है दरअसल जमशेदपुर के  झुकलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई के गौशाला नाला रोड बर्फ फैक्ट्री के सामने रेणु आहूजा के घर पे गुप्त सूचना के आधार पर  छापेमारी की

जिसमें  10 से 15 लाख के विदेशी ब्रांडेड कंपनियों की शराब मिली है जिसमें जुगसलाई पुलिस ने अपने जब्त कर थाने लगाई है वही बताया जा रहा है कि रेणु आहूजा खुद को  संघर्ष प्रगति मंच की संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष बताती साथ ही  कांग्रेस पार्टी की नेत्री भी बताई जा रही है…

Share via
Send this to a friend