रामगढ़ गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन

रामगढ़ गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन

आकाश शर्मा/अशोक
रामगढ़।
रामगढ़ शहर के विकास नगर वार्ड नंबर 6 में स्थित श्री रामगढ़ गौशाला प्रांगण मेंआज 12 नवंबर 2021 को गोपाष्टमी का महोत्सव परंपरागत तरीके से गाय की पूजा करके संपन्न हुआ। इस दौरान गौशाला की सभी गायों की विधिवत पूजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ गौशाला स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना से किया गया। पूजन में यजमान के रूप में गौशाला समिति के सचिव राजकुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल शामिल हुए। सभी गौ माताओं की विधिवत पूजा किया गया। इसके बाद गौशाला स्थित संस्थापक स्वर्गीय कुंदन लाल अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्य संपन्न हुआ। फिर इसके महत्वकांक्षी योजना तुलादान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।जिसमें संजय कुमार बाजोरिया, दिलीप पटवारी, मृत्युंजय यादव, प्रेमलता देवी, ज्योति पटवारी आदि प्रमुख रहे।

रामगढ़ गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन
रामगढ़ गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन

इन्हे भी पढ़े :- झारखण्ड बिहार का सुप्रीम कमांडर किशन दा को झारखण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार ! एक करोड़ रूपये का था इनाम ।

मारवाड़ी महिला समिति की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर गौकाष्ठ मशीन प्रदान किया गया। जिससे गौशाला की गायों की गोबर से गोयठा एवं शव दाह संस्कार हेतु गोबर की लकड़ी का निर्माण होगा। इससे मुक्तिधाम में लकड़ी की किल्लत से मुक्ति मिलेगी। मारवाड़ी महिला समिति के मधु अग्रवाल, उषा परसरामपुरिया, पुष्पा अग्रवाल, अरुणा जैन, ममता अग्रवाल, उर्मिला साह, सिंपल बरेलिया, शारदा अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कोरोना काल के कारण गोपाष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित रखा गया। मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, अशोक बगड़िया, बालकृष्ण जालान, महेश बंसल, नंदलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, इन्दर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), महावीर बोंदिया गोपालराम अग्रवाल तथा शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन प्रसाद स्वरुचि भोज का आनंद उठाते हुए किया गया।

इन्हे भी पढ़े :- तीन कश्मीरी बिजनेसमैन से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाने का मामले में पुलिस ने करवाई तेज की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via