20250314 121231

जमशेदपुर में ब्रांडेड नकली शराब का जखीरा बरामद

#flash ब्रेकिंग

जमशेदपुर ब्रेकिंग

जमशेदपुर होली के मौके पर जमशेदपुर में लोगों को नकली शराब पिलाने का शराब माफियाओं ने मन बना लिया था लेकिन पुलिस की तत्परता ने सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है दरअसल जमशेदपुर के  झुकलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई के गौशाला नाला रोड बर्फ फैक्ट्री के सामने रेणु आहूजा के घर पे गुप्त सूचना के आधार पर  छापेमारी की

जिसमें  10 से 15 लाख के विदेशी ब्रांडेड कंपनियों की शराब मिली है जिसमें जुगसलाई पुलिस ने अपने जब्त कर थाने लगाई है वही बताया जा रहा है कि रेणु आहूजा खुद को  संघर्ष प्रगति मंच की संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष बताती साथ ही  कांग्रेस पार्टी की नेत्री भी बताई जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via