IMG 20201023 WA0005 resize 44

पलामू में एक युवक का गला कटा हुआ शव बरामद, सनसनी

आरुनिष सिंह

पलामू: जिले में छतरपुर थाना क्षेत्र के कोडवरिया गांव के जंगल में एक युवक का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवक की शिनाख्त जिले के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरी गांव निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम कोडवरिया गांव के कुछ ग्रामीणों पशु चराने जंगल गए थे. इस दौरान जंगल में एक युवक का गला कटा शव पड़ा मिला. शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर युवक के शिनाख्त में जुट गई. कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाला था. थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via