20250924 175655

रामगढ़ में कुर्मी ST दर्जा मांग के विरोध में आदिवासियों का विशाल प्रदर्शन

Add…..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Banner Hoarding

रामगढ़ में कुर्मी ST दर्जा मांग के विरोध में आदिवासियों का विशाल प्रदर्शन


रामगढ़, झारखंड | 24 सितंबर

कुर्मी महतो होश में आओ ,कुर्मी महतो होश में आओ, कुर्मी महतो मुर्दाबाद ,कुर्मी महतो मुर्दाबाद, इसी नारे के साथ झारखंड के रामगढ़ जिले में आदिवासियों ने विशाल रैली निकालकर कुर्मी समुदाय के उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें कुर्मी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने  की मांग की जा रही है । जाहिर है झारखंड में कुर्मी/कुड़मी समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) दर्जा की मांग को लेकर सियासी और सामाजिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। 2 दिन पहले कुर्मी समुदाय ने कुर्मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर झारखंड में रेल रोको डहर छेको के नाम से अपनी ताकत दिखाई थी । अब इस मांग के विरोध में आज रामगढ़ के एमएमटी ग्राउंड में हजारों आदिवासियों का जनसैलाब उमड़ा और ढोल-मांडर के साथ पारंपरिक हथियार लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद आदिवासी संगठनों ने रामगढ़ उपायुक्त (डीसी) कार्यालय पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कुर्मी समुदाय की ST दर्जा मांग का कड़ा विरोध जताया गया।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

Add…….

रामगढ़ जिले के पतरातु, बरकाकाना, भुरकुंडा, भदानीनगर, सिरका, अरगड्डा, हेसला, मांडू, कुजू, गोला, दुलमी, रजरप्पा, और चितरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों आदिवासी दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ अपने आरक्षण अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हुए। प्रदर्शनकारियों ने आदिवासी समुदाय के हितों और मौजूदा ST आरक्षण को सुरक्षित रखने की मांग की।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

Add…..

राज्य के विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है और कुर्मी समुदाय की मांग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विवाद के चलते आदिवासी और कुर्मी समुदाय के बीच तनाव बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। आदिवासी संगठनों का कहना है कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

 

Share via
Send this to a friend