सिमडेगा में 29 नवंबर को विद्युत मामलों की विशेष लोक अदालत आयोजित होगी
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा द्वारा आगामी 29 नवंबर को विद्युत मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य अदालतों में लंबित विद्युत संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन करना है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी और आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सह प्राधिकार अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पीडीजे कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी, विभिन्न न्यायिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में विद्युत संबंधी लंबित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन विशेष लोक अदालत में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाए रखने पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में 10 नवंबर तक एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाए। इन कार्यशालाओं के माध्यम से आम जनता को लोक अदालत के लाभों और त्वरित न्याय प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
उपायुक्त कंचन सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से लोक अदालत के आयोजन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने बताया कि विद्युत विवादों से जुड़े पक्षकारों को नोटिस तामील कराने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि सभी पक्षकार समय पर उपस्थित हो सकें।
बैठक की शुरुआत में प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) निताशा बारला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह विशेष लोक अदालत विद्युत चोरी, बिल विवाद और अन्य संबंधित मामलों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों का निपटारा कराएं।




