20201107 164857

केसीसी शिविर का आयोजन किया गया.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेराल पूर्व, मेराल पश्चिमी, अरंगी, संग वरिया, तेनार, लोवादाग, गोंदा, बाना गेरुआ, हासनदाग, पढुआ एवं करकोमा पंचायत के किसानों की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिनांक 7 नवंबर 2020 को केसीसी शिविर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य केसीसी शिविर आयोजन कर किसानों को आसानी से केसीसी लोन मुहैया कराया जा सके।

उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर किसानों को फार्म भरवाया जा रहा है, ताकि आगामी के दिनों में किसान खेती कर लाभ प्राप्त कर सके। मेराल प्रखंड में ऋण शिविर हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल, अंचल अधिकारी मेराल, अंचल निरीक्षक मेराल, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा), शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पिपरा कला, राजस्व कर्मचारी संबंधित पंचायत सचिव, संबंधित मुखिया , संबंधित कृषक मित्र एवं लगभग 500 किसान उपस्थित हुए। ऋण शिविर में 205 केसीसी ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदन पत्र को अग्रेतर पर कार्रवाई हेतु बैंक भेजने की कार्रवाई की जा रही है ताकि किसानों को आसानी से ऋण मुहैया कराया जा सके।

Share via
Send this to a friend