20260125 000614

हजारीबाग: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बेलतू में हिंसक झड़प, कई घायल; इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हजारीबाग: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बेलतू में हिंसक झड़प, कई घायल; इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

20260125 000614

हजारीबाग, 24 जनवरी – झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बेलतू (बेलतु) गांव में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
घटना शनिवार शाम  हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान कई स्थानीय निवासी घायल हुए हैं, साथ ही स्थिति संभालने पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना बेलतू पिकेट से बाजार ताड़ क्षेत्र के बीच हुई। सूत्रों के अनुसार, विसर्जन जुलूस में भड़काऊ गाने बजाए जाने से तनाव बढ़ा और विवाद हिंसक रूप ले लिया
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और सुरक्षा बलों के साथ इलाके में घरों की तलाशी अभियान चला रहे हैं। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार सहित चार थाना प्रभारी भी मौके पर तैनात किए गए हैं।पूरे बेलतू इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के प्रयास जारी हैं। एसपी अंजनी अंजन ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति पर नजर
प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल इलाका संवेदनशील बना हुआ है, लेकिन कोई बड़ा हादसा होने की आशंका नहीं जताई जा रही। सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस अक्सर रूट और समय को लेकर तनाव का कारण बनते हैं, ऐसे में स्थानीय स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
Share via
Share via