IMG 20201127 WA0041

कल से ऑटो में भाड़ा तालिका लगाने का प्रक्रिया होगी शुरू.

Team Drishti.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक श्री दिनेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह, प्रदेश सचिव शिशिर खलखो, प्रदेश कार्यकारी सदस्य अमर मुंडा की उपस्थिति में सभी मार्ग के ऑटो चालकों का ऑटो में यात्री चार्ट लगाने का प्रक्रिया दिनांक 28 नवंबर 2020 से सभी मार्ग में कर दिया जाएगा। प्रथम चरण में जेल मोड़ से बूटी मोड़ और करम टोली चौक से चंदवे मार्ग पर भाड़ा तालिका सभी ऑटो में महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लगाया जाएगा और दिनांक 29 नवंबर 2020 को कांटा टोली चौक से चारों और आने जाने वाले ऑटो में जैसे कि धुर्वा हटिया नामकुम रामपुर टाटीसिल्वे ओरमांझी से कांटा टोली और रांची रेलवे स्टेशन से आईटीआई जाने वाले सभी ऑटो में भाड़ा तालिका लगाया जाएगा। उसके बाद और सब रूट में भी भाड़ा तालिका लगाया जाएगा।

महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया है कि झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ द्वारा ऑटो चालक मालिकों की सहमति के साथ जो भी भाड़ा में बढ़ोतरी की गई है उसकी सूचना उपायुक्त रांची, सदर अनुमंडल अधिकारी रांची, आयुक्त दक्षिण छोटनागपुर प्रमंडल रांची, यातायात पुलिस अधीक्षक रांची को दे दी गई है, और नामकुम रामपुर से कांटा टोली कचहरी चलने वाले सभी ऑट चालकों ने अपने इच्छा से ऑटो का परिचालन बंद रखेंगे, क्योंकि किसी भी रोड का ऑटो नामकुम मार्ग में घुस जाने से यात्रियों को मनमानी तरीका से किराया वसूलते हैं, जिसके चलते नामकुम रामपुर मार्ग के ऑटो चालक/मालिक बदनाम होते हैं। बंदी के दौरान जो भी नामकुम रामपुर में बाहर का ऑटो का परिचालन करेंगे उस पर नामकुम रामपुर मार्ग पर चलने वाले ऑटो चालक मालिक को अपना ऑटो को बंद कर ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करेंगे।

Share via
Share via