14वें वित्त के फंड से दो रोड और नाली निर्माण योजना का हुआ शिलान्यास.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज को 14वें वित्त के फंड से दो रोड और नाली निर्माण योजना का शिलान्यास महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, सांसद संजय सेठ एवं विधायक सीपी सिंह ने किया। वार्ड 13 स्थित मकचुन्द टोली एवं न्यू मकचुन्द टोली में पीसीसी एवं आरसीसी नाली एवं विटामिनस रोड सुधार कार्य का शिलान्यास की गई।
यह योजना दो करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित होगा। 830 मीटर रोड 600 मीटर बिट्यूमिनस रोड और 5850 नाली का निर्माण की जाएगी। वही वार्ड 17 स्थित मुक्ति शरण लेन में पक्की नाली एवं पथ सुधार कार्य की जाएगी। यह 90 लाख की लागत से 4000 फीट नाली एवं 1300 बिट्यूमिनोस रोड की निर्माण की जाएगी। दोनों ही योजना 9 माह में पूरी की जाएगी शिलान्यास के दौरान वार्ड 13 के स्थानीय पार्षद पूनम देवी एवं चुटिया भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद रहे ,वहीं वार्ड 17 में स्थानीय पार्षद शवाना खान एवं लोअर बाजार मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।







