20201227 101202

शराब पीने के दौरान दोस्तों में आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट, एक की मौत.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : शनिवार की देर रात शराब पीने के बाद आपस में झगड़ गये इसमें एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान बरियातू के जोड़ा तालाब के रहने वाले प्रभाकर कुमार सिंह के रुप में हुई है इसके अलावा इस घटना में एक युवक के भी घायल होने का खबर है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार चेशायर होम रोड के पास शनिवार की देर रात 6 युवक शराब पी रहे थे शराब पीने वाले सभी युवकों में दोस्ती थी। लेकिन अचानक किसी बात को लेकर नशे में आपसी विवाद हो गया बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट तक होने लगी इसके बाद किसी एक युवक ने चाकू निकाल लिया और चाकूबाजी के दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है।

Share via
Send this to a friend