बजट सत्र के अंतिम दिन दिखी सरहुल पर्व के आगाज की झलक।
बजट सत्र के अंतिम दिन दिखी सरहुल पर्व के आगाज की झलक।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सरहुल पर्व के आगाज की झलक देखने को मिली . कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पारंपरिक परिधान में सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी . उन्होंने अपने परिधान से सबको अपनी ओर आकर्षित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरहुल पर्व को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो , CM हेमंत सोरेन , कैबिनेट के सभी मंत्री , पक्ष और विपक्ष के विधायकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल के आगाज का अहसास राजधानी रांची में लगे सरना झंडा से हो रहा है .
हर तरफ सरहुल पर्व को लेकर उत्साह है . ये पर्व समाज में अपनी सभ्यता , परंपरा और संस्कृति को मजबूती प्रदान करता है . ऐसे में जरूरी है कि अपनी खुशियों को अपनो के साथ साझा करना और उन्हें शुभकामनाएं देना .