20251105 195628

रजरप्पा में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन, “हर हर गंगे” के जयकारों से पूरा वातावरण बना भक्तिमय

रजरप्पा (रामगढ़): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति, रजरप्पा के तत्वावधान में भैरवी नदी तट पर आयोजित भव्य गंगा महाआरती सह भजन संध्या एवं भोग वितरण कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का संगम प्रस्तुत किया। दीपों की रौशनी, वैदिक मंत्रोच्चार और “हर हर गंगे” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बनारस से आए आचार्यों ने की भव्य आरती

इस वर्ष की गंगा महाआरती को विशेष बनाने के लिए बनारस से आमंत्रित आचार्यों की टीम ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ आरती संपन्न कराई। आरती के दौरान भैरवी नदी तट दीपों की उजास से आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं को प्रतीत हुआ मानो वे बनारस के घाटों पर उपस्थित हों। हजारों श्रद्धालुओं ने माँ गंगा और माँ छिन्नमस्तिका के चरणों में दीपदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भजन संध्या में गूंजे भक्ति के स्वर

गंगा आरती के उपरांत आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी दुबे और झारखंड के सुप्रसिद्ध गायक विवेक नायक ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। “गंगा तेरा पानी अमृत” और “जय माँ छिन्नमस्तिका” जैसे भजनों पर पूरा वातावरण भक्तिरस से भर गया। जमशेदपुर की प्रसिद्ध झांकी टीम ने माँ गंगा की महिमा और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथियों ने की सराहना

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू, एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, राजरप्पा जीएम राजीव कुमार, हजारीबाग जीएम कल्याण जी प्रसाद, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे और अभिषेक कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन को सामाजिक एकता, संस्कृति और भक्ति का अद्भुत उदाहरण बताया।

भोग एवं प्रसाद वितरण

माँ छिन्नमस्तिका सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भोग एवं प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई थी। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर माँ गंगा और माँ छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समिति अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि माँ गंगा हमारी संस्कृति और जीवन की प्रतीक हैं, और सभी को अपने जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए।

आयोजन की सफलता में समिति के संरक्षक छोटू पंडा, सुभाशीष पंडा, सुबोध पंडा, चंद्रशेखर चौधरी, सचिव दीनदयाल कुमार, कार्यक्रम प्रभारी प्रीतम झा, सूरज वर्मा, मंशु बेदिया, अंकित सिंह, बबली सिंह, सचिन करमली, विक्की महतो सहित दर्जनों पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।

Share via
Send this to a friend