Img 20201223 Wa0068

मानवता शर्मसार करनें वाली तस्वीर.

गढ़वा, वी के पांडे.

गढ़वा : गढ़वा में मानवता हुआ शर्मसार जहां एक परिवार को अपने दो दिव्यांग बेटों को जो चलने में असमर्थ है ठीक से न बैठ पाते है और न ही सो पाते है उन्हें अंतोदय कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर दूर गढ़वा जिला मुख्यालय आना पड़ा। आप जब इन दो दिव्यांग बच्चों से मिलेंगे तो आपके आंखें आंसू से भर जाएंगे क्योंकि अधिकारियों को दिखाने के लिए इन्हें आज ये कष्ट झेलनी पड़ी।

गौरतलब है कि धुरकी प्रखण्ड का बरसोती गांव का एक परिवार दो दिव्यांग बच्चे जो चलने में असमर्थ है उन्हें लेकर अंत्योदय योजना में नाम जोड़ने के लिए आज जिला समाहरणालय कष्ट कर पहुंचना पड़ा। परिवार के मुखिया ने कहाकि हमलोग मुखिया एवं प्रखण्ड में कर्मियों को बोले कि मेरा लड़का दिव्यांग है मेरा अंत्योदय कार्ड बनवा दिया जाए फिर भी लोग नही माने और मुझे यहाँ इनलोगो को दिखाने के लिए जिला ले जाने की बात कहने लगें ताकि अधिकारी देखकर तुरन्त कार्ड बनवा देंगे। इसी बात पर हम अपने बच्चो को दिखाने के लिए लेकर आए है ताकि। मेरा कार्ड बन सके।

उधर जिला समाहरणालय में पहुँचे जेएमएम के युवा नेता माशूम ने भी इसे दुःख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो का काम नही होगा तो किसका होगा कोई भी जनप्रतिनिधि हो उनलोगों को चाहिए कि ऐसे लोगी को कष्ट न दे। आज मंत्री मिथलेश ठाकुर के निर्देश पर हम यहां आए है और इनलोगो का दो दिन के अंदर राशन कार्ड बन जायेगा।

इस संबंध में नगर उंटारी अनुमंडल के एसडीएम राज्यवर्धन सिंह ने कहाकि इनलोगो को गकतफहमी हुई है इनलोगो को जिला नही भेजा गया है। फिर भी हमलोग जांच करेंगे जो दोषी होगा उसपर कार्यवाई की जाएगी , अब ऐसे में झारखंड सरकार बेशक ही आज अपना 29 तारीख को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाने के अवसर पर कई लोगो को तोहफा देने की तैयारी कर रही हो। लेकिन यह तश्वीर सरकार के वर्षगांठ को फीकी कर रही है जरूरत है ऐसे लोगो को उनके घर तक जाकर योजना का लाभ देने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via