20201027 185823

नीलाम पत्र एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षत्मक बैठक हुई सम्पन्न.

हज़ारीबाग़, कुंदन लाल.

हज़ारीबाग़ : नीलम पत्र एवं उत्पाद विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षत्मक बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता मेँ की गई । इस अवसर पर उत्पाद, परिवहन, खनन, नगर निगम, सहकारिता बैंक के नीलाम पत्रों के निष्पादन सम्बम्धी मामलों पर डीसी श्री आनन्द ने जानकारी ली।

डीसी श्री आनन्द ने कहा,कि सभी सम्बन्धित विभाग बकाए नीलम पत्रों का निष्पादन त्वरित गति से करें। उन्होंनें लोक अदालत के माध्यम से छोटे राशी वाले मामलों को दोनों पक्षों की मौजूदगी में निष्पादित करने की बात कही, ताकि ससमय ऐसे मामलो का निष्पादन हो सके। समीक्षात्मक बैठक के दौरान खनन विभाग के द्वारा 398 मामलो पर हुई कार्रवाई में 50 लाख रूपये की राजस्व वसूली एवं 119 मामलों पर वारंट जारी कर दी गयी है। इसकी जानकारी खान उप निदेशक ने डीसी श्री आनन्द को दी। उन्होंनें उपस्थित जिले के सभी सीओ / बीडीओ से सभी मामलों को ई-कोर्ट में अपलोड करने सहित एक्ट के प्रोविजन को विस्तार से अध्ययन करने की बात कही।

उन्होंनें परिवहन विभाग से ऐसे बकाए नीलाम पत्रों की सूची माँगी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंनें कार्रवाई में आ रही समस्याओं को संज्ञान में लाने की बात कही। इस अवसर पर हजारीबाग जिले के सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार,अपर समाहर्ता रण्जीत कुमार लाल,प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार यादव,जिला परिवहन पदाधिकारी बिजय कुमार एवं जिले के सभी सीओ/बीडीओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via