Img 20210530 Wa0044

कोरोना को मात देने के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुषमा कुमारी ने लिया कोरोना का टीका.

सिमडेगा : जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड अंतर्गत करंगागुड़ी के करवार्जोर केंदू टोली की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुषमा कुमारी ने कोरोना का पहला डोज का अपना टीकाकरण कराया साथ ही दर्जनों राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके करगगुदी गांव के ही राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वेतन डुंगडुंग, रेशमा सोरेंग, अंजना डुंगडुंग,एलिन डुंगडुंग के साथ-साथ गांव के कुल 20 लोगों ने कोरोना का टीका करण करवाया। सभी ने करगा गुड़ी गांव के बांसेन पंचायत भवन टीकाकरण केंद्र में लिया।

गौरतलब है कि सुषमा कुमारी पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो गई थी और उसे मात दे चुकी है। कोरोना को मात देने के बाद जैसे ही उसका वैक्सीन का समय आया उसने अपना टीकाकरण कराया, इस इलाके में लगातार हॉकी खिलाड़ी अपना टीकाकरण करवा रहे हैं, साथ ही इन्हें देख कर गांव के अन्य लोग भी टीका ले रहे हैं। आज इनके टीकाकरण के समय लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष श्री कमलेश्वर मांझी जी भी उपस्थित थे जो कई दिनों से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via